ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्राइम वीडियो अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर के विवादों में था ही अब खबर है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्राइम वीडियो को तेलुगू फिल्म ‘वी’ को प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया है।
प्राइम वीडियो पर उपलब्ध तेलुगू फिल्म ‘वी’ के मेकर्स पर आरोप लगा है कि उन्होंने अभिनेत्री साक्षी मालिक की तस्वीर को फिल्म में बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया। कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो को 24 घंटे के भीतर फ़िल्म को तब तक प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा है, जब तक कि फोटो को फ़िल्म से डिलीट नहीं कर दिया जाता है।
फिल्म में साक्षी मालिक की तस्वीर का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के करने को लेकर के साक्षी मालिक ने मेकर्स पर कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। साक्षी मालिक की वकील का कहना है कि साक्षी मालिक की तस्वीर को फिल्म में सेक्स वर्कर बताते हुए इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि किसी की तस्वीर खास कर के निजी तस्वीर को बिना व्यक्ति की अनुमति के इस्तेमाल करना बड़ा अपराध है। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि प्राइम वीडियो इस फिल्म को प्लेटफॉर्म से हटा ले। इस मामले पर अगली सुनवाई 8 मार्च को होनी है।
आपको बता दें कि फिल्म वी प्राइम वीडियो पर पिछले साल 5 सितम्बर को रिलीज़ हुई थी।