देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हाहाकार मचा रही है। इस कोरोना ने हम से कई लोगों को दूर किया है। अब खबर है कि दूरदर्शन की जानी-मानी एंकर कनुप्रिया की कोरोना से मौत हो गई है।
कनुप्रिया के निधन की खबर ब्रह्माकुमारी शिवानी ने सोशल मीडिया पर साझा की है। बता दें कि ब्रह्माकुमारी शिवानी कनुप्रिया की बहन थी और ब्रह्माकुमारी शिवानी के ही शो ‘अवेकनिंग विथ ब्रह्मा कुमारिस’ के साथ कनुप्रिया बतौर एंकर जुड़ी थी।
https://www.facebook.com/BKShivani/posts/316935196455349
आपको बता दें कि कनुप्रिया ने अपने एंकर करियर की शुरुआत दूरदर्शन के साथ ही शुरू की थी। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग, स्क्रीप्ट राइटिंग और थिएटर के क्षेत्र में भी काम किया था। कनुप्रिया शो ‘कर्मभूमि’ के साथ भी बतौर एंकर जुड़ी थी।