BSNL बदलने जा रहा है अपने इन प्लान्स को, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Go Back
5 years ago 04:35:53pm Television

BSNL बदलने जा रहा है अपने इन प्लान्स को, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

BSNL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्लान्स लेकर आने वाली है तो कुछ पुराने प्लान्स में बदलाव करने वाली है ! मीडिया रिपोर्ट में आई खबरों को आधार माने तो कंपनी 1 दिसम्बर को 3 नए पोस्टपेड प्लान लेकर आएगी और अपने 106 और 107 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स को बदलेगी !

आपको बता दें कि इन दोनों प्लान में अभी 28 दिनों की वैधता ग्रहकों को मिलती है, लेकिन बदलाव के बाद ग्रहकों को 100 दिनों की वैधता मिलेगी ! इसके अलावा इन प्लान में 3 जीबी इंटरनेट डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे ! इसके साथ ही ग्राहकों को 60 दिन के लिए बीएसएनएल टयून्स की भी सुविधा मिलेगी ! बीएसएनएल के 106 और 107 रुपए वाले प्लान प्रति सेकंड और प्रति मिनट वाले प्लान है !


Related Posts

Our Events