सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहकों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। दरअसल, बीएसएनएल ने अपने चार प्रीपेड प्लान्स को बंद करने का फैसला लिया है। इन चार प्लान्स में 47 रुपए, 109 रुपए, 998 रुपए और 1098 रुपए के प्लान शामिल है। इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा की बात करें तो…
47 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 14 जीबी इंटरनेट डाटा और 1000 एसएमएस मिलते थे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए होती थी।
बीएसएनएल के 109 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ 10 जीबी इंटरनेट डाटा और एसएमएस की सुविधा दी जाती थी। इस प्लान की वैधता 75 दिनों के लिए थी।
998 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी डाटा और एसएमएस की सुविधा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती थी। इस प्लान की वैधता 240 दिनों के लिए थी।
1098 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जाती थी।