सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया गया है और यह बदलाव आज यानी एक जून 2021 से पूरे देश में लागू भी हो गया है। अब आपको बताते है कि आखिर किया बदलाव आया है इस प्लान में।
बीएसएनएल के 499 रुपये वाले प्लान के साथ यूजरों को 90 दिनों की वैधता के साथ एक जीबी इंटरनेट डाटा ऑफर किया जाता था। लेकिन अब इस प्लान के साथ 2 जीन इंटरनेट डाटा ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी, जो खास करके दिल्ली और मुंबई के लिए होगी। इसके अलावा ग्राहकों को रोजाना 1000 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी और ज़िंग म्यूजिक का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
आपको एक बात और बता दें कि अगर आप बीएसएनएल यूजर है और आपने 31 मई से पहले 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का रिचार्ज कराया हुआ है तो आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा। यह लाभ सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने 31 मई के बाद रिचार्ज कराया होगा।