क्रिकेटर युवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, युवराज सिंह द्वारा अनुसूचित समाज के खिलाफ की गयी टिप्पणी को लेकर के हरियाणा के हांसी थाना में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत उनपर मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि एक जून 2020 को सोशल मीडिया पर क्रिकेटर युवराज सिंह और रोहित शर्मा की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज सिंह ने अनुसूचित समाज पर एक आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसी वीडियो को लेकर के बवाल मचा हुआ है और युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही अधिवक्ता रजत कलसन ने युवराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उनका कहना था कि, इस टिप्पणी को पूरे देश के अनुसूचित समाज ने देखा और टिप्पणी से सिर्फ उनकी नहीं बल्कि पूरे देश के दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा में दर्ज हुआ मामला, जाने डिटेल
New Delhi, 15, February, 2021, By IBW Team