माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने मोबाइल ऐप को री-डिजाइन किया है। इसके साथ ही ट्विटर ने अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप पर आईस्पेसेस फीचर को भी शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार ट्विटर स्पेसेस टैब सर्च और नोटिफिकेशन आइकन के पास ही आईस्पेसेस टैब स्थित रहेगा। इसका मतलब है कि नेविगेशन बार में अब 4 की जगह 5 टैब मिलेंगे। बता ...
