सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस इन दिनों काफी चर्चा में है। सभी क्लबहाउस का एक्सेस पाना चाहते हैं, लेकिन दिक्कत यही है कि फ़िलहाल क्लबहाउस को इनवाइट के जरिये ही एक्सेस किया जा सकता है और अभी क्लबहाउस है भी सिर्फ आईओएस के लिए ही। लेकिन एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि कंपनी ने क्लबहाउस के एंड्रॉइड वर्जन की भी लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है।
इसको लेकर के क्लबहाउस के सीईओ पॉल डेविसन ने माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि क्लबहाउस के एंड्रॉइड वर्जन पर तेजी से काम चल रहा है। इंटरव्यू के अनुसार, क्लबहाउस का एंड्रॉइड वर्जन अगले महीने लांच हो सकता है।
क्लबहाउस की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि फेसबुक और ट्विटर जैसी लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनियां भी क्लबहाउस की ही तरह ऑडियो ओनली फीचर पर काम कर रही है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर तो इस फीचर को ट्विटर स्पेसेस के नाम से लांच कर रही है जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि क्लबहाउस को पिछले साल अप्रैल में लांच किया गया था और साल 2021 के फरवरी तक क्लबहाउस को 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया था।