सोशल मीडिया ऑडियो ऐप क्लबहाउस भारत में लांच हो गया है। इसकी पुष्टि खुद क्लबहाउस ने ट्वीट के माध्यम से की है। आपको बता दें कि क्लबहाउस का एंड्रॉइड ऐप पिछले हफ्ते से ही अमेरिका में टेस्ट हो रहा था। क्लबहाउस ऐप को पिछले साल मार्च में सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही लांच किया गया था।
Dear everyone, everywhere: @Android is officially live across the globe!
❤️👋
— Clubhouse (@Clubhouse) May 21, 2021
आपको बता दें कि क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से एंड्रॉयड 8.0 या इससे बाद के वर्जन वाले फोन में डाउनलोड किया जा सकता है, हालांकि यहां आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि अभी भी यह इनवाइट ओनली ही है यानी आप डाउनलोड करके सीधे इस्तेमाल नहीं कर सकते। जब तक आपको किसी अन्य यूजर का इनवाइट नहीं मिलेगा, तब तक आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
क्लबहाउस की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि पिछले साल मार्च में क्लबहाउस को लांच किया गया था और फ़रवरी 2021 तक इसे 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिल गए थे। क्लबहाउस की ही टक्कर में फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स ने ऑडियो प्लेटफॉर्म पेश किया है।