ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्लबहाउस के एंड्रॉइड वर्जन को लांच कर दिया गया है। हालांकि, क्लबहाउस का यह एंड्रॉइड वर्जन अभी बीटा में ही है और यह अभी सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए ही है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लांच किया जाएगा।
आपको बता दें कि अमेरिका में क्लबहाउस के बीटा वर्जन में फ़िलहाल पेमेंट का फीचर नहीं आ रहा है। यूजर्स से फीडबैक प्राप्त होने के बाद इसे लांच किया जाएगा। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि अमेरिका में क्लबहाउस के एंड्रॉइड वर्जन को यूजर्स आमंत्रण के आधार पर ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं। मतलब यदि आपके पास किसी का इनवाइट नहीं है तो आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ही यह इनवाइट ओनली है। क्लबहाउस ने यह भी कहा है कि जो आईओएस यूजर वेटलिस्ट में हैं उन्हें समर रोल के साथ ही एक्सेस मिलने लगेगा।
ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्लबहाउस को पिछले साल अप्रैल में लांच किया गया था। फ़रवरी 2021 तक क्लबहाउस को 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया था।