सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस के करीब 13 लाख यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। इस बात की जानकारी साइबर न्यूज़ की तरफ से साझा की गयी है। साइबर हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, क्लबहाउस के यूजर्स का एसक्यूएल डाटा बेस लीक हो गया है। इसमें यूजर आईडी, यूजर्स नेम और नाम के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स की भी जानकारी शामिल है।
So far, it seems like it’s been the worst week of the year for social media platforms in terms of data leaks, with #Clubhouse seemingly joining the fray.https://t.co/rPNQYhc1ED
— CyberNews (@CyberNews) April 10, 2021
यूजर्स के हुए डाटा लीक में क्रेडिट कार्ड जैसी कोई जानकारी लीक नहीं हुई है। इससे यूजर्स को आर्थिक तौर पर नुकसान नहीं हो सकता, लेकिन हां जो जानकारी लीक हुई है उसके माध्यम से यूजर्स को पिशिंग अटैक का शिकार बनाया जा सकता है।
वैसे आपको बता दें कि क्लबहाउस ने उसके यूजर्स के डाटा लीक वाली बात को गलत बताया है। क्लबहाउस का कहना है कि, जिस डाटा के लीक होने का दवा किया जा रहा है वो पहले से ही पब्लिक डोमेन में है। ऐसे में लीक जैसी कोई बात नहीं है।
This is misleading and false. Clubhouse has not been breached or hacked. The data referred to is all public profile information from our app, which anyone can access via the app or our API. https://t.co/I1OfPyc0Bo
— Clubhouse (@joinClubhouse) April 11, 2021
बता दें कि अभी पीछे ही खबर आई थी कि लिंक्डइन के 50 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है और अब क्लबहाउस के यूजर्स के डाटा लीक होने की खबर निश्चित तौर पर यूजर्स की चिंता को बढ़ा रही होगी।