बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन जल्दी ही छोटे पर्दे के लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ वापसी करने वाले है। बता दें कि सोनी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके शो के रजिस्ट्रेशन तारीख को साझा किया है। सोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, आ रहे हैं हैं फिर एक बार मिस्टर अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी के सवाल। तो उठाइए फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशंस।
आपको बता दें कि पिछले साल कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को ऑन एयर किया गया था। केबीसी 12 , पिछले साल 28 सितम्बर से शुरू हुआ था और 22 जनवरी को शो का फाइनल एपिसोड ऑन एयर हुआ था। कोरोना की वजह से पिछले सीजन में कुछ बदलाव भी हुए थे। जैसे कि ऑडियंस पोल लाइफलाइन को वीडियो-ए-फ्रेंड लाइफलाइन से रिप्लेस किया गया था। इस बार भी कोरोना काल में ही शो का 13वां सीजन आ रहा है। फ़िलहाल इस बार शो में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं इस बात की कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर अभी तक साझा नहीं की गयी है।
कौन बनेगा करोड़पति शो की बात करें तो यह छोटे पर्दे का लोकप्रिय गेम शो है। इस गेम शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और तब भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही थे। उस वक़्त यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था। इस गेम शो के सीजन 3 को सिर्फ शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था।