देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 168912 नए मामले सामने आये हैं और 904 मौतें हुई हैं।
अगर देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर भी कोरोना ने कहर ढाया हुआ है। राजधानी दिल्ली में तो पिछले 24 घंटे में साढ़े 10 हज़ार से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आये है और मुंबई का भी हाल कुछ ऐसा ही है। यहां पर 24 घंटे में करीब दस हज़ार कोरोना के नए मामले सामने आये हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी हरकत में आई है और नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसे विकल्पों पर काम कर रही हैं। कई शहरों में तो इन विकल्पों को अपनाया भी जा चुका है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज अधिकारियों के साथ कोरोना पर समीक्षा बैठक की और बैठक के बाद उन्होंने कहा कि, हम प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में बेड्स को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। सभी से निवेदन है कि हमारा सहयोग करें। बिना जरुरत के हॉस्पिटल में भीड़ ना लगाएं। अगर आप योग्य है तो जाकर के वैक्सीन लगवाएं।
Held review meeting. We are taking several steps to increase beds in both pvt and govt sectors. Urge everyone to cooperate. Please follow COVID protocols. Don’t rush to hospital unless necessary. Go and vaccinate if you are eligible: Delhi CM Arvind Kejriwal
(File photo) pic.twitter.com/6FoqkUa1ne
— ANI (@ANI) April 12, 2021
कोरोना से हालात कैसे है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास स्थान से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करेंगे।
Many staff members of the Supreme Court are believed to be infected with #COVID19 hence SC judges today will conduct hearings, from their respective residences: Supreme Court sources pic.twitter.com/ZDt4F3VPcu
— ANI (@ANI) April 12, 2021
जरुरी है कि कोरोना से बचाव में कारगर सभी सावधानियों को हम अपनाएं, जिन्हे हम में से अधिकतर लोग भूल चुके थे। मास्क लगाना, बार – बार साबुन से हाथ धोना इसे हम अपनी आदत में शुमार करें और सोशल डिस्टैन्सिंग का भी ख्याल रखें।