पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती की डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा डीडी फ्री डिश पर एमपीईजी-2 स्लॉट्स के आवंटन को लेकर के 52वीं ई-नीलामी की प्रक्रिया 22 फरवरी (सोमवार) से शुरू हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट में आ रही ख़बरों के अनुसार, इस ई-नीलामी प्रक्रिया में कुछ चैनलों ने अपने स्लॉट्स जीत भी लिए हैं। इनमें ए प्लस कैटेगरी में क्यू इंडिया, स्टार उत्सव, रिश्ते, आज़ाद और जी अनमोल ने अपने स्लॉट्स जीते हैं। इस कैटेगरी में नई एंट्री क्यू इंडिया की हुई है, जिसने 16.5 करोड़ रुपए की बोली लगा कर के स्लॉट अपने नाम किया है। इसके अलावा स्टार उत्सव ने 15.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई।अगर हम ई-नीलामी में अपने स्लॉट्स जीतने वाले अन्य चैनलों की बात करें तो इसमें सोनी पल, दंगल, बिग मैजिक, शेमारू टीवी, आज़ाद टीवी, बी4यू मूवीज, बी4यू कड़क, बिग फ्लिक्स मूवीज, बी4यू म्यूजिक, स्टार उत्सव मूवीज, जी अनमोल सिनेमा, भोजपुरी सिनेमा, जी बाइस्कोप, बी4यू भोजपुरी, बिग गंगा शामिल हैं। इसके अलावा न्यूज़ कैटेगरी में आज तक और एबीपी न्यूज़ ने अपने स्लॉट्स जीत लिए हैं। इस ई-नीलामी को लेकर के अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
आपको बता दें कि ए प्लस कैटेगरी के लिए प्रसार भारती ने 15 करोड़ का रिजर्व प्राइस रखा है, ए कैटेगरी के लिए 12 करोड़, बी कैटेगरी के लिए 10 करोड़, सी कैटेगरी के लिए 7 करोड़, डी कैटेगरी के लिए 6 करोड़ और आरवन कैटेगरी के लिए 3 करोड़ रिजर्व प्राइस रखा गया है। 26 फ़रवरी (शुक्रवार) तक चलने वाली यह ई-नीलामी कई राउंड्स में आयोजित की जाएगी। बता दें कि, जिन चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त है सिर्फ उन्हीं चैनलों को डीडी फ्री डिश स्लॉट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टर भी ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, लेकिन सिर्फ वही जिन्हे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त है।