आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के पेसर एनरिच नॉर्ट्जे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि एनरिच नॉर्ट्जे ने आईपीएल के इस सीजन में कोई मुकाबला नहीं खेला है, जिस वजह से अन्य खिलाडियों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
IPL 2021: DC pacer Nortje tests positive for Covid-19
Read @ANI Story | https://t.co/TLKSBJ9Omj pic.twitter.com/RP3mmbvQk1
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2021
बता दें कि एनरिच नॉर्ट्जे पिछले मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे थे और नियमों के अनुसार सात दिनों के क्वारंटीन में थे। यही कारण था कि एनरिच नॉर्ट्जे दिल्ली कैपिटल्स के इस सीजन के पहले मुकाबले में शामिल नहीं हो पाए थें। अब जैसा कि एनरिच नॉर्ट्जे कोरोना पॉजिटिव आ गए है तो उन्हें आइसोलेशन में ही रहना होगा और जबतक वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तबतक वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में शामिल नहीं हो पाएंगे।
आईपीएल के इस सीजन में एनरिच नॉर्ट्जे चौथे ऐसे खिलाड़ी है जो कोरोना पॉजिटिव आये हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वीरवार (15 अप्रैल) को होगा।