सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। बता दें कि इस याचिका में फेसबुक ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश को चुनौती दी थी। दरअसल, सीसीआई ने फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी की जांच का आदेश दिया था।
Delhi High Court dismisses Facebook and WhatsApp's pleas challenging a Competition Commission of India (CCI) order for an investigation into the messaging app's new privacy policy. pic.twitter.com/fWOIRkjhfN
— ANI (@ANI) April 22, 2021
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार 13 अप्रैल को अदालत ने फेसबुक और व्हाट्सएप की अलग — अलग याचिकाओं पर सुनवाई करके कहा कि, सीसीआई प्रभुत्व वाली स्थिति के दुरूपयोग की जांच को प्रतिबिंबित नहीं करता बल्कि यूजरों की निजता को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि अदालत ने यह टिप्पणी सीसीआई के उस फैसले पर की जिसमें कहा गया कि वः उन यूजरों की निजता के उल्लंघन की जांच नहीं कर रहा जिसे सुप्रीम कोर्ट देख रहा है।
आपको बता दें कि सीसीआई ने अदालत में कहा है कि व्हाट्सएप नै प्राइवेसी पॉलिसी के तहत यूजरों का बहुत अधिक डाटा इक्कठा कर सकता है और टारगेट विज्ञापन के दायरे में और अधिक यूजर्स को लाने के यूजर्स पर निगरानी रख सकता है जो कि गलत है।