श्री लंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेटिगे पर इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) ने 8 साल का बैन लगा दिया है। दरअसल, दिलहारा को भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण ने आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है।
आपको बता देन कि दिलहारा को 3 अप्रैल 2019 को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था। उन पर आरोप है कि टी 10 लीग से लेकर टी 20 लीग तक उन्होंने खिलाड़ियों को झांसे में फ़साने का काम किया। बता देन कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दिलहारा को आईसीसी द्वारा आरोपित घोषित किया गया है और इस मामले में अभी भी उनपर कार्यवाही जारी है।
Former Sri Lanka player Dilhara Lokuhettige banned from all cricket for eight years after an ICC Anti-Corruption Tribunal found him guilty of breaching the ICC Anti-Corruption Code
(Photo source: ICC) pic.twitter.com/46TrHPKjbd
— ANI (@ANI) April 19, 2021
आईसीसी के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा है कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने के बाद, दिलहारा ने कई भ्रष्टाचार-विरोधी शिक्षा सत्रों में भाग लिया था और वे जानते थे कि उनका ये एक्शन आइसीसी के नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में शामिल होने पर विचार करने वाले के लिए एक निवारक के रूप में काम करना चाहिए।
बता देन कि जिम्बाब्वे की टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को भी अभी हाल ही में आइसीसी ने 8 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। इस दौरान वे किसी भी तरह क्रिकेट से जुड़े नहीं रहेंगे।