एक जून से मलेशिया में उपलब्ध होगा डिज्नी प्लस हॉटस्टार - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 03:38:07pm Television

एक जून से मलेशिया में उपलब्ध होगा डिज्नी प्लस हॉटस्टार

New Delhi, 02-June-2023, By IBW Team

Disney+Hotstar to stream ‘World’s Best’ June 23

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक जून से मलेशिया में उलब्ध हो जाएगा। दरअसल, द वाल्ट डिज्नी कंपनी 1 जून 2021 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मलेशिया में लांच करेगी। इसके लिए कंपनी ने एस्ट्रो मलेशिया को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर चुना है। बता दें कि इंडोनेशिया और सिंगापूर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार को पहले लांच किया गया था।

आपको बता दें कि एस्ट्रो के ग्राहक डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर 800 से भी अधिक फिल्में और 18000 एपिसोड डिज्नी के बेहतरीन कंटेंट के देख सकेंगे। एस्ट्रो अपने ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार अल्ट्रा और यूएलटीआई कनेक्टेड बॉक्सेस के माध्यम से उपलब्ध करवाएगा।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मलेशिया में उपलब्ध होने को लेकर एस्ट्रो के सीईओ Henry Tan ने कहा कि, हमें मलेशिया में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर होने में खुशी हो रही है। जल्द ही ग्राहक बहुत पसंद किए जाने वाले एस्ट्रो हिट, स्थानीय हस्ताक्षर, पुरस्कार विजेता मूल, और अद्वितीय लाइव स्पोर्ट्स के अलावा डिज्नी और हॉटस्टार से कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events