अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वापसी नहीं होगी। दरअसल, फेसबुक की इंडिपेंडेंट ओवरसाइट बोर्ड ने ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के सस्पेंशन को जारी रखा है। बता दें कि ट्रम्प के सोशल मीडिया अकाउंट को कैपिटल हिल हिंसा मामले की वजह से तक़रीबन चार महीने से ससपेंड रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार बोर्ड ने फेसबुक के नॉर्मल पेनाल्टी के दायरे से बाहर बैन के परमानेंट नेचर की आलोचना भी की है। इसके साथ ही बोर्ड ने फेसबुक से अपने फैसले पर एक बार विचार करने को भी कहा है।
आपको बता दें कि ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद पहले अस्थायी बैन लगाया गया और फिर बाद में इसे अनिश्चित काल के लिए कर दिया गया था।
फेसबुक की इंडिपेंडेंट ओवरसाइट बोर्ड ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को परमानेंटली सस्पेंड करने का शुरुआती निर्णय स्टैंडर्डलेस है। जबकि, इसे नियमों के मुताबिक और प्लेटफॉर्म के सभी यूजर्स पर लागू होने वाला होना चाहिए था। फेसबुक को अगले 6 महीने के भीतर जवाब देना होगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ – साथ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी बैन है। ट्रम्प किसी भी लोकप्रिय सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बातचीत करने के लिए एक नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म लांच किया है। यह एक ब्लॉग जैसा है और इसके पोस्टों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा किया जा सकता है।