भारत सरकार की सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाने वाली उमंग ऐप पर अब e-Pathshala भी उपलब्ध हो गयी है। इस जानकारी को खुद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए साझा किया है। जानकारी को साझा करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, अब अध्यापक, स्टूडेंट्स और अभिभावक उमंग ऐप के माध्यम से e-Pathshala का उपयोग कर सकेंगे और बड़ी ही आसानी से ई-बुक, ऑडियो और वीडियो आदि का एक्सेस पा सकेंगे।
आपको बता दें कि उमंग ऐप को डिजिटल इंडिया के तहत भारत में ई-गवर्नेंस चलाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा तैयार किया गया है। उमंग ऐप एक तरह का मंच है, जहां पर केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय निकायों तक की नागरिक केंद्रित सेवाओं को एक्सेस किया जा सकता है।
उमंग ऐप अभी फ़िलहाल 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।