हैदराबाद बेस्ड इनाडु टेलिविजन नेटवर्क किड्स जॉनर में एंट्री करने जा रहा है। दरअसल, खबर है कि यह नेटवर्क 27 अप्रैल को ‘ईटीवी बाल भारत’ नाम के एक किड्स चैनल को लांच करने जा रहा है। बता दें कि 27 अप्रैल को ‘ईटीवी बाल भारत’ चैनल इंग्लिश के साथ – साथ 11 भारतीय भाषाओँ में भी लांच होगा। इसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषा शामिल हैं।
यह नया किड्स चैनल दर्शकों को स्टैंडर्ड डेफिनेशन और हाई डेफिनेशन पिक्चर क्वालिटी में उपलब्ध होगा। चैनल पर दर्शकों को अभिमन्यु, छोटू, लंबी और रोबी एनिमेशन सीरीज के साथ – साथ रोजाना फिल्म और सप्ताह के अंत में खास प्रोग्राम को दिखाया जाएगा। ग्राहकों को यह चैनल एसडी में 3.2 रुपए तो एचडी में 4.8 रुपए में उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि इस समय इनाडु टेलिविजन नेटवर्क के पास 12 चैनल है और किड्स जॉनर में अलग – अलग भाषाओँ में 12 चैनल लांच होने के बाद यह संख्या 24 हो जाएगी।