लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने म्यांमार सेना से सम्बंधित सभी खातों और विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
फेसबुक ने अपने इस कदम को लेकर कहा है कि, वह म्यांमार में तख्तापलट के बाद के हालात को आपातकाल समझती है और यह प्रतिबंध घातक हिंसा समेत तख्तापलट के बाद हुई घटनाओं को ध्यान में रखकर लगाया गया है। बता दें कि म्यांमार में तख्तापलट होने के बाद सेना के नियंत्रण वाले मयावाड्डी टीवी और सरकारी टेलीविज़न प्रसारक एमआरटीवी समेत सेना से जुड़े हुए कई खातों पर पर फेसबुक पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। फेसबुक के साथ-साथ फोटो शेयरिंग आप इंस्टाग्राम ने भी यह प्रतिबंध लगाया है।
म्यांमार में सेना ने एक फ़रवरी को तख्तापलट किया और सत्ता में काबिज़ पार्टी के नेताओं व दूसरे नेताओं को हिरासत में लेकर के देश को अपने नियंत्रण में ले लिया।