लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को माने तो हैकर्स ने करीब 53 करोड़ यूजर्स के डाटा को चोरी किया है। चोरी किये गए डाटा में यूजर्स की पर्सनल डिटेल जैसे कि, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि शामिल हैं।
इजराइल की साइबरक्राइम इंटेलिजेंस फर्म के अनुसार इस साल जनवरी में फेसबुक लिंक्ड टेलीफोन नंबर डाटा हैकर्स के सर्कल में सर्कुलेट हो रहे हैं। फेसबुक यूजर्स के डाटा को कुछ यूरो में ही बेचा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, 106 देश के फेसबुक यूजर्स का डाटा चोरी हुआ है। बता दें कि, इससे पहले दिसंबर 2019 में भी यूक्रेन ने बताया था कि फेसबुक के 26 करोड़ 70 लाख यूजर्स की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है।
आपको बता दें कि, इससे पहले डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाली कंपनी मोबिक्विक को लेकर के भी खबर आई थी कि उसके यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस तरह के दावों को ख़ारिज कर दिया गया था।