लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजरों की सुविधा के लिए नए – नए फीचर को लेकर के आता ही रहता है। इसी कड़ी में फेसबुक पॉडकास्ट और लाइव ऑडियो रूम को जोड़ने जा रहा है। इससे यूजर्स को बात करने की सुविधा दी जा सकेगी।
फेसबुक ऐप के प्रमुख फिड़जी सिमो का ब्लॉग पोस्ट में कहना है कि, हमें लगता है कि ऑडियो प्रारूपों के मंच पर बहुत कुछ होता है और ऑडियो व वीडियो को लेकर बहुत कुछ किया जा सकता है।
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यूजर्स को चुटकुले व विचारों जैसे छोटे साउंडबाइट्स बनाने दिए जाएंगे। सिमो का कहना है कि हम शार्ट फॉर्म ऑडियो की ताकत को मानते हैं। हम यह भी जानते है कि कुछ कहानियों और बातचीत को सोशल मीडिया पर और अधिक जगह मिलनी चाहिए।
आपको बता दें कि पॉडकास्ट से संबंधित फेसबुक पेजों पर 17 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। करीब 3.5 करोड़ यूजर्स पॉडकास्ट के प्रशंसक समूहों के सदस्य हैं।
फेसबुक ने लाइव ऑडियो रूम का परिक्षण शुरू करने की योजना बनाई है। उम्मीद है कि इस साल के मध्य तक यह सुविधा सभी यूजर्स के लिउए उपलब्ध होगी।