सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने कहा है कि वो ऐसे यूजर्स पर सख्त कार्रवाई करेगा जो बार – बार फेसबुक पर भ्रामक जानकारियों को फ़ैलाने का काम कर रहे हैं। फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर फेसबुक अकाउंट से एक से ज्यादा बार गलत जानकारी साझा की गई है और इसे हमारी फेसबुक की फैक्ट चेक टीम ने पकड़ लिया, तो ऐसे फेसबुक। एकाउंट के पोस्ट को न्यूज फीड में हटा दिया जाएगा। साथ ही ऐसे पोस्ट के प्रसार को कम कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इसके लिए फेसबुक एक नए टूल पर काम कर रही है। यह टूल यूजर्स तक सही खबर पहुँचाने में मदद करेगा। इसमें फेसबुक की फैक्ट चेकिंग टीम का रोल काफी अहम रहने वाला है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों की बाढ़ को देखते हुए अगर कहें कि फेसबुक का यह कदम सही है तो गलत नहीं होगा। इस कोरोना काल में तो फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर झूठे दावों व भ्रामक जानकारियों को खूब फैलाया गया। इससे काफी संख्या में यूजर्स भ्रमित हुए। अच्छी बात है कि इस तरह की पोस्टों को रोकने के लिए फेसबुक काम कर रहा है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर महीने के दौरान फेसबुक ने करीब 1.3 बिलियन फर्जी अकाउंट को ब्लॉक किया।