इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजरात समाचार ग्रुप द्वारा लांच किया गया न्यूज़ चैनल लोकशाही मराठी न्यूज़ स्पेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है !
मुंबई बेस्ड मराठी न्यूज़ चैनल लोकशाही मराठी भाषा में सबसे युवा चैनल है ! पूरे महाराष्ट और भारत में 100 से भी अधिक रिपोर्टरों का नेटवर्क और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसियों का सब्सक्रिप्शन है लोकशाही के पास ! लोकशाही डीटीएच प्लेटफॉर्म्स डिश टीवी, टाटा स्काई और वीडियोकॉन डी2एच पर उपलब्ध है और पूरे महाराष्ट्र, जिसमें मुंबई, पुणे, सतारा, नासिक, औरंगाबाद अकोला, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर और नागपुर में केबल ऑपरेटर्स के जरिए भी उपलब्ध है !
लोकशाही चैनल को लेकर के लोकशाही के मैनेजिंग डायरेक्टर बाहुबली शांतिलाल शाह का कहना है कि, मैं खुश हूँ कि हमारी टीम इस चैनल को एक रिकॉर्ड समय में ड्राइंग बोर्ड से सेटेलाइट तक लेकर आने में कामयाब हुई ! टीम में युवा महिलाओं को सभी डिपार्टमेंट्स में एक शक्ति की तरह आगे बढ़ाया जाता है ! लोकशाही को वास्तविकता बनाने के लिए एडिटर्स, रिपोर्टर्स, आउटपुट प्रोडूसर्स और इंजीनियर सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं !
स्वराज मराठी ब्राडकास्टिंग एलएलपी के डायरेक्टर ध्रुमीत नायडू ने लोकशाही के लिए कहा है कि, हमने दुनिया का सबसे लेटेस्ट और बेहतरीन सिस्टम को चुना है ! ग्रास वैली कोर सर्वर से विजर्त ऑनलाइन ग्राफ़िक्स सिस्टम तक हमने अपनी युवा एडिटोरियल टीम को बेहतरीन तकनीक से मजबूत किया है !
आपको बता दें कि स्वराज मराठी ब्राडकास्टिंग एलएलपी गुजरात समाचार ग्रुप समर्थित कंपनी है !