मल्टीप्लयेर गेम FAU-G, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर लांच होने जा रहा है। इसकी घोषणा खुद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की है। बता दें कि, अभिनेता अक्षय कुमार ने FAU-G की लॉन्चिंग की तारीख के साथ ही एक टीज़र को भी जारी किया है।
FAU-G गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन पिछले महीने से ही गूगल प्ले स्टोर पर शुरू है। हालांकि, एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्धता को लेकर के अभी तक कोई अपडेट नहीं है। बेंगलुरु की कंपनी एन कोर गेम्स ने FAU-G गेम को डेवेलोप किया है। अभी पीछे ही कंपनी ने दावा किया था कि रजिस्ट्रेशन शुरू होने के सिर्फ 24 घंटे की अंदर ही 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
पबजी की कबतक वापसी ?
मेड इन इंडिया गेम FAU-G को लोकप्रिय गेम पबजी का विकल्प कहें तो गलत नहीं होगा। बता दें कि भारत में पबजी के बैन किये जाने के बाद से ही गेम के डेवलपर्स इसके देसी वर्जन को लांच करने की जुगत में लगे हुए है, लेकिन मंत्रालय से अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। पबजी मोबाइल कब तक फिर से भारत में लांच होगा। इसपर अभी कुछ कहना काफी जल्दबाज़ी होगी।