बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत को बॉलीवुड में 15 साल हो गए है। बता दें कि आज ही के दिन साल 2006 में कंगना की फिल्म गैंगस्टर रिलीज़ हुई थी। गैंगस्टर की 15वीं सालगिरह पर और बॉलीवुड में अपने 15 साल पूरे होने पर कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि, गैंगस्टर की रिलीज़ को आज 15 साल पूरे हो गये। शाह रुख़ ख़ान जी और मैं सफलता की सबसे बड़ी कहानियां हैं, लेकिन एसआरके दिल्ली से थे, कॉन्वेंट में पढ़े-लिखे थे और उनके माता-पिता फ़िल्मों से जुड़े हुए थे। मुझे अंग्रेज़ी का एक शब्द नहीं आता था। कोई शिक्षा नहीं हुई थी। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज गांव से आयी थी। मेरे लिए हर क़दम एक लड़ाई थी। मेरे अपने पिता और दादाजी ने मेरी ज़िंदगी दुश्वार कर दी थी, फिर भी 15 साल बाद इतनी सफलता हासिल करने के बाद हर दिन अस्तित्व की लड़ाई है, लेकिन यह लड़ने लायक है। आप सबका शुक्रिया।
15 years ago Gangster released today, Shahrukh Khan ji and mine are the biggest success stories ever but SRK was from Delhi, convent educated and his parents were involved in films, I did not know a single word of English, no education, came from a remote village of HP and 1/2 pic.twitter.com/CEw72pvtds
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 28, 2021
कंगना की फिल्म गैंगस्टर की बात करें तो इसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। फिल्म में कंगना के साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, कंगना को बॉलीवुड में असली पहचान मिली साल 2008 में आई फिल्म फैशन से। फिल्म फैशन के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद साल 2011 में आनंद एल राय तनु वेड्स मन्नू से तो कंगना को एक अच्छी खासी पहचान मिली। इसके बाद क्वीन और मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी ने कंगना की एक्टिंग को दिखाया जिसे दर्शकों के साथ – साथ फिल्म समीक्षकों द्वारा भी खूब सराहा गया।
अब कंगना अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी से धमाल मचने को तैयार है। हालांकि, फिल्म की रिलीज़ डेट को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से आगे के लिए टाला गया है। बता दें कि, फिल्म अप्रैल में ही रिलीज़ होने वाली थी।