दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर ललित बहल का कोरोना से 71 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि पिछले हफ्ते ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी उनके बेटे और निर्देशक कनु बहल ने साझा की।
आपको बता दें कि ललित बहल ने तितली और मुक्ति भवन जैसी फिल्मों में काम किया है। ललित बहल ने दूरदर्शन की टेलीफिल्मों तपिश, आतिश, सुनहरी जिल्द के निर्देशन और निर्माण के साथ – साथ टीवी शो अफसाने के अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया.था।
ललित बहल ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मेड इन हेवेन में भी दिखाई दिए थे। बता दें कि साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म तितली में भी ललित बहल दिखाई दिए थे। फिल्म तितली को उनके बेटे कनु बहल ने ही डायरेक्ट किया था।
बॉलीवुड और टेलीविज़न के कलाकारों में भी कोरोना वायरस बड़ी ही तेजी से फ़ैल रहा है। टेलीविज़न के मशहूर कालकर मोहित रैना भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं तो वहीँ अभी पिछले ही दिनों म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ और एक्टर अमित मिस्त्री का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया।