लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को माने तो अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर शेड्यूल क्लास हयूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर थाना शहर हांसी की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मुनमुन दत्ता पर सेक्शन 153 ए, 295ए भारतीय दंड संहिता व धारा 3(1)(आर), 3(1)(एस), 3(1)(यू) अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ जिन धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है वो सभी धाराएं गैर जमानती है। इन धाराओं में केस दर्ज होने के बाद अग्रिम जमानत देने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में मुनमुन दत्ता मुसीबत में घिरती हुई दिख रही है।
वैसे यह सारा विवाद मुनमुन दत्ता द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए एक वीडियो की वजह से है। अपनी गलती का एहसास होने के बाद मुनमुन दत्ता ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को लेकर के माफ़ी भी मांगी थी।