टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अपने लो – इनकम वाले ग्राहकों को फायदा पहुँचाने का ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी अपने 5.5 करोड़ से अधिक लो – इनकम ग्राहकों को 49 रुपये का रिचार्ज मुफ्त में देगी। बता दें कि इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें उपभोक्ताओं को 100 एमबी डेटा के साथ 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा।
कंपनी का मानना है कि इस कदम से ग्रामीण ग्राहकों को बहुत फायदा होगा और वह नेटवर्क के साथ जुड़े रहेंगे।
इसके अलावा कंपनी के 79 रुपए वाले प्लान में उपभोक्तओं को डबल बेनिफिट्स मिलेंगे। बता दें कि इन दोनों सुविधाओं को ग्राहकों के लिए अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। एयरटेल के 79 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 38 रुपए का टॉक टाइम और 200 एमबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिनों की होती है।
कंपनी के अन्य प्लान की बात करें तो एयरटेल ने पिछले ही महीने अपने 99 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया था। एयरटेल की तरफ से साल 2020 की शुरुआत में 99 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को चुनिंदा सर्किल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पूर्वी यूपी के लिए लॉन्च किया गया था। इस प्लान में ग्राहकों को एक जीबी इंटरनेट डाटा ऑफर किया जाता था।