टेक कंपनी गूगल ने एक नया ऐप ‘ऐप रिव्यूज’ लॉच किया है जो गूगल प्ले स्टोर के बाकी के ऐप्स पर निगरानी रखेगा।
गूगल ने इस ऐप को दूसरे ऐप्स के रिव्यू के लिए लांच किया है। अपने इसे ऐप को लेकर के गूगल का कहना है कि, नए प्रोसेस के आने के बाद मोबाइल ऐप्स इवेंट्री क्वालिटी बेहतर होगी। मौजूदा वक़्त में ऐप डेवेलपर्स पैसों के लिए ऐडमोब और ऐडमैनेजर जा चुनाव करते हैं। नए ऐप के रिव्यू प्रोसेस से ऐप में गलत तरीके से विज्ञापन करने वालों पर ऐप कार्रवाई करेगा। इससे यूजर्स को ऐप की क्वालिटी बेहतर मिलेगी।
आपको बता दें कि ऐप में ऐप रेडीनेस और ऐप क्लैमिंग जैसे फीचर मिलेंगे। ऐप रेडीनेस फीचर से पब्लिशर्स को ऐप को मॉनिटाइज़ की अनुमति दी जाएगी। ऐप क्लैमिंग फीचर से पब्लिशर्स को ऐप की विस्तृत लिस्ट देनी होगी।
आसान भाषा में कहें तो गूगल का यह ऐप अन्य ऐप्स पर निगरानी रखेगा और अगर ऐप डेवेलपर्स और विज्ञापन देने वाली कंपनियों की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो यह ऐप उसकी पहचान करेगा।