टेक कंपनी गूगल जल्दी ही क्रोमबुक्स के लिए कुछ नए फीचर्स को रोल आउट करने वाली है। बता दें कि गूगल का लाइव कैप्शन फीचर भी आने वाले हफ़्तों में अधिकत्तर क्रोम ओएस डिवाइसेस में एड हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार एक बार गूगल का लाइव कैप्शन फीचर एड हो जाये इसके बाद यूजर्स अपनी सुविधा अनुसार किसी भी मीडिया में, जिसमें ऑडियो हो उसका कैप्शन अपने ब्राउज़र पर पा सकेंगे। बता दें कि यह फीचर विंडोज, मैक और लिनेक्स पर क्रोम में मार्च में ही रोल आउट कर दिया गया था।
इसके साथ ही गूगल ने एक और नया एप क्रोम एप में जोड़ा है जिससे कि यूजर्स स्टेटस चेक कर सकेंगे और अपने कंप्यूटर की बैट्री, सीपीयू और मैमोरी पर टेस्ट रन कर सकेंगे। मतलब साफ़ है कि यूजर्स डिवाइस में बैट्री व आय समस्याओं को जान सकेंगे।