टेक कंपनी गूगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप गूगल मीट में नए अपडेट का ऐलान किया है जो कि अगले महीने की शुरुआत में डेस्कटॉप और लैपटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। बता दें कि इस अपडेट में यूजर्स को नया इंटरफ़ेस और ऑटो ज़ूम के साथ — साथ अन्य लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी का कहना है कि यह नए फीचर्स यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।
गूगल मीट में यूजरों को मिलने वाले फीचर की बात करें तो एप में हाइड फीचर दिया जायेगा। इससे यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग के दौरान खुद को हाइड कर सकेंगे। इसके अलावा ऑटो ज़ूम फीचर भी दिया जाएगा। इस फीचर से यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपनी जगह से अगर थोड़ा भी हिलेंगे तो ऑटो ज़ूम अपने आप चेहरे पर फोकस करेगा।
कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में इस फीचर का सपोर्ट गूगल वर्कस्पेस में दिया जाएगा। इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
कोरोना काल में जब अधिकत्तर लोग अपने ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं। ऐसे वक़्त में यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप यूजरों के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं।