टेक कंपनी गूगल ने अपने सर्च इंजन में ट्रेवल टूल को जोड़ा है। इस टूल की मदद से यूजरों को उनके स्थान के अनुसार कोरोना से जुडी हुई एडवाइजरी को बताया जाएगा। अपने इस टूल को लेकर के गूगल का कहना है कि इस समय ट्रेवल रिस्ट्रिक्शन और वेयर टू ट्रेवल आदि बहुत सर्च किये जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस टूल को जोड़ा है। इस टूल को यूजर्स गूगल डॉट कॉम/ट्रेवल पर जाकर के एक्सेस कर सकते हैं।
गूगल के इस टूल के माध्यम से यूजर्स को ट्रेवल एडवाइजरी के साथ – साथ और भी कई अन्य जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी। इस टूल के माध्यम से यूजर्स यह भी पता लगा सकेंगे कि जहाँ पर उन्हें जाना है वहां पर जाकर के यूजर्स को क्वारंटीन होना पड़ेगा या नहीं। इसके साथ ही यूजर्स को ट्रेवल करने के लिए किसी तरह के प्रूफ की जरुरत पड़ेगी या नहीं। इस तरह की सभी जानकारियां यूजर्स को इस टूल के माध्यम से प्राप्त होगी।
गूगल का यह टूल उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है जो इस कोरोना काल में भी अधिक ट्रेवल कर रहे हैं।