टेक कंपनी गूगल ने गूगल फोटो में स्टोरेज को मैनेज करने के लिए एक नए टूल को लांच किया है। इस टूल की मदद से यूजर्स बिना काम वाली फोटो को एक साथ डिलीट कर सकेंगे। आपको बता दें कि गूगल फोटो पर अनलिमिटेड स्टोरेज सर्विस को एक जून से बंद किया जा रहा है। मतलब साफ़ है कि आप जो भी गूगल फोटो में डाउनलोड करेंगे वो स्टोरेज में काउंट होगा। ऐसे में अगर आपने स्टोरेज लिमिट को क्रॉस कर लिया है तो आपको भुगतान करना पड़ेगा। ऐसे में गूगल की तरफ से लांच किया गया यह टूल यूजर्स के काफी काम आ सकता है।
आपको बता दें कि इस टूल की मदद से यूजर्स फोटो को केटेगरी में भी बांट सकेंगे। इससे लाभ यह होगा की यूजर्स केटेगरी के अनुसार आसानी से फोटो को खोज सकेंगे और जिन फोटो को उन्हें डिलीट करना है उसे भी बड़ी आसानी से खोज सकेंगे। सीधा और सं भाषा में कहें तो गूगल के इस टूल से बिना काम वाली फोटो को डिलीट करके आसानी से स्पेस बना सकेंगे।
गूगल फोटो पर यूजर्स को 15 जीबी तक की स्टोरेज मुफ्त में मिलेंगी।