टेक कंपनी गूगल का कहना है कि उसका ऑफिस खुलने के बाद भी उसके 20 फीसदी कर्मचारी घर से काम करते रहेंगे। इसके अलावा 60 फीसदी कर्मचारी हाइब्रिड शेड्यूल में काम करेंगे। इसके तहत तीन दिन कार्यालय आना होगा और दो दिन वहां से काम कर सकेंगे जहां वह सबसे अच्छा कर सकते हों। बाकी के बचे 20 फीसदी कर्मचारियों के ऑफिस में बदलाव संभव है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को लिखे ईमेल में कहा है कि, काम का भविष्य फ्लेक्सिबिलिटी है। ये बदलाव एक शुरुआती बिंदु हैं जो हमें आनंद के साथ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने में मदद करेंगे। चूंकि कार्यालय में काम का समय सहयोग पर केंद्रित होगा, आपके उत्पाद क्षेत्र और कामकाज से इस बात का निर्धारण होगा कि टीमें किस दिन साथ में कार्यालय आएंगी। इसके साथ ही ऐसे भी कई काम होंगे जिनके लिए कामकाज के स्वभाव के चलते सप्ताह में तीन दिन से ज्यादा कार्यालय आने की जरूरत पड़ सकती है।
बता दें कि गूगल के कर्मचारी साल में 20 दिनों तक अपने ऑफिस के अलावा किसी अन्य जगह से भी काम कर सकेंगे। पहले कर्मचारी दस दिन के लिए ही ऐसा कर सकते थे।
गूगल के एक लाख 35 हज़ार कर्मचारियों में से अधिकतर इस साल सितम्बर तक वर्क फ्रॉम होम की करते रहेंगे।
गूगल के अलावा फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों ने भी इस कोरोना काल में अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी हैं।