लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या से हालात बेकाबू होते जा रहे है। कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड्स नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। इस मुश्किल वक़्त में कई फ़िल्मी सितारें भी मदद के लिए आगे आये हैं। इसी में से एक नाम है छोटे पर्दे के स्टार गुरमीत चौधरी का। गुरमीत ने नागपुर में आस्था नाम के अस्पताल की शुरुआत कर दी है। इस जानकारी को खुद गुरमीत ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। बता दें कि गुरमीत ने बीतें दिनों ही कोविड अस्पताल खोलने का ऐलान किया था।
सोशल मीडिया पर गुरमीत ने लिखा कि, अवेंजर्स की तरह ही हम ‘Corovangers’ हैं। जो थैनॉस और उसकी आर्मी की तरह कोरोना को मिट्टी बनाकर उड़ा देंगे। डॉ. सय्यद वजहाताली और टीम के साथ मिलकर नागपुर में कोविड केयर हॉस्पिटल की शुरुआत कर दी गई है। मैं उन सभी डॉक्टरों और फ्रेंटलाइन वर्कर्स का धन्यवाद करता हूं जिनकी मदद से यह कार्य संभव हो पाया है।
अभी पीछे ही गुरमीत ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो जल्दी ही एक कोविड अस्पताल खोलेंगे। तब उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, मैंने निर्णय लिया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम लोगों के लिए 1000 बेड वाला अल्ट्रा मॉर्डन अस्पताल खोलूंगा। जिसे बाद में अन्य शहरों तक भी ले जाऊंगा। बस आप सभी का आशीर्वाद और साथ चाहिए, जय हिंद। इससे जुड़ी हर जानकारी जल्द ही आप सभी के साथ शेयर करूंगा।