टेक कंपनी एप्पल ने भारतीय बाज़ार में अपने नेक्स्ट जेनरेशन एप्पल टीवी 4के को उपलब्ध करवा दिया है। बता दें कि नया एप्पल टीवी 4के ए12 बीओनिक चिप पर बेस्ड होगा जो कि ग्राफिक्स परफॉर्मेंस, वीडियो डिकॉडिंग और ऑडियो प्रोसेसिंग को पहले से बेहतर बनाएगा। एप्पल के इस नए एप्पल टीवी के साथ – साथ एप्पल ने सिरी रिमोट भी पेश किया है।
आपको बता दें कि एप्पल टीवी 4के हाई डायनेमिक रेंज और डॉल्बी विजन की वीडियो को भी सपोर्ट करता है। एप्पल टीवी 4के 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर फास्ट मूविंग एक्शन को ज्यादा स्मूथ चलाती है और पहले से ज्यादा बेहतर बनाती है। यूजर्स आईफोन 12 प्रो की वीडियो को एयरप्ले की मदद से इस पर डायरेक्ट प्ले भी कर सकते हैं।
एप्पल टीवी 4के की कीमत की बात करें तो यह 18900 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे बुकिंग 30 अप्रैल से करा सकते हैं। 30 से भी अधिक देशों में एप्पल के इस स्ट्रीमिंग बॉक्स की उपलब्धता मई के सेकंड हाफ में शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा अगर सिरी रिमोट की बात करें तो इसकी कीमत 5800 रुपए है और यह एप्पल टीवी 4के और एप्पल टीवी एचडी को भी सपोर्ट करेगा। बता दें कि सिरी रिमोट में पावर बटन भी दिया गया है जो टीवी की पावर को कंट्रोल करता है।