कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश इस समय काफी प्रभावित है। कोरोना के आने वाले रोजाना नए मामले साढ़े तीन लाख से अधिक जा रहे हैं और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी साढ़े तीन हज़ार के आस पास व इससे अधिक बना हुआ है। कोरोना को हराने के लिए जरुरी है कि अधिक से अधिक टीकाकरण हो। ऐसे में लोगों तक टीकाकरण केंद्र की सही जानकारी पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने व्हाट्सऐप के साथ मिलकर के एक मुहीम शुरू की है। इसके तहत यूजर्स घर पर बैठे ही व्हाट्सऐप से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता लगा पाएंगे।
आपको बता दें कि 18 से 45 साल की आयु वर्ग के लिए 1 मई 2021 से टीकाकरण शुरू हो गया है। व्हाट्सऐप पर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता लगाने के लिए यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में +91 9013151515 सेव करना होगा, जो कि माईगोव कोरोना हेल्प डेस्क चैटबॉट से जुड़ा है। इस नंबर को सेव करने के बाद यूजर्स को इस पर नमस्ते टाइप करके भेजना होगा। इसके बाद चैटबॉक्स आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स देगा। अब आप यहां से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए आप कोविन पर या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर विजिट कर सकते हैं।