बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है। बता दें कि यह वही पोस्ट है जिसके जरिये कंगना ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इस पोस्ट में कंगना ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी देने के साथ ही लिखा था कि, आप लोग इससे डरें नहीं, यह एक मामूली सा फ्लू है। बस कंगना के इसी बयान को विवादित मानते हुए इंस्टाग्राम ने कंगना के पोस्ट को डिलीट कर दिया।
अब पोस्ट के डिलीट होने के बाद अभिनेत्री ने स्टोरी के जरिये अपनी भड़ास निकली। कंगना ने स्टोरी में लिखा कि, इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म करने की धमकी दी थी। लगता है किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर लेकिन कोविड फैन क्लब। वाह… कमाल है। इंस्टाग्राम पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि यहां तो हफ्ते भर भी टिकना मुश्किल है।
इंस्टाग्राम ने कंगना की जिस पोस्ट को डिलीट किया है उसमें उन्होंने लिखा था कि, मुझे नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है, लेकिन अब मुझे पता है कि मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। आप लोग भी इससे न डरें। आप जितना डरेंगे ये आपको उतना ही डराएगा। आइए इस कोविड -19 को नष्ट करते हैं। यह एक साधारण सा फ्लू है जो बहुत अधिक दबाया गया था और अब यह कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।