फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लाइव रूम्स फीचर में एक नया फीचर रोल आउट हुआ है। इस फीचर से मीटिंग के दौरान होस्ट ऑडियो को बंद कर सकेंगे, जैसा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप ज़ूम और गूगल मीट में होता है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार इंस्टाग्राम लाइव के यूजर्स चैट के लिए वीडियो को बंद भी कर सकेंगे। यह फीचर बिल्कुल लोकप्रिय ऑडियो बेस्ड ऐप क्लबहाउस के फीचर की तरह है।
आपको बता दें कि इस साल मार्च में इंस्टाग्राम ने लाइव रूम्स फीचर को लांच किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स तीन और अन्य यूजर्स के साथ लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं। लाइव रूम्स में नए फीचर को लेकर के इंस्टाग्राम ने कहा है कि, यूजरों को ऑप्शन दिया जा रहा है कि वो अपनी ऑडियो को म्यूट कर दे और वीडियो को बंद कर दे, इससे लाइवस्ट्रीम के दौरान होस्ट को आसानी होगी। नए फीचर से लाइवस्ट्रीम के दौरान होस्ट पर दबाव कम होगा।
इंस्टाग्राम लाइव रूम्स में रोल आउट हुआ यह नया फीचर लाइव मीटिंग के दौरान होस्ट के लिए काफी मददगार साबित होगा।