सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने ‘रील्स रिमिक्स’ नाम के वीडियो फीचर को लांच किया है। आपको बता दें कि इस फीचर की मदद से यूजर्स मौजूदा वीडियो का उपयोग करते हुए नया रील वीडियो बना सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इंस्टाग्राम रील को ओपन करके उस रील वीडियो को चुनना होगा, जिसके साथ आप वीडियो रिमिक्स करना चाहते हैं। इसके बाद रील वीडियो में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर रिमिक्स डिस रील के विकल्प पर क्लिक करें। बता दें कि , इंस्टाग्राम रिकॉर्ड रील को स्क्रीन के दाई तरफ रखेगा और आपके द्वारा रिकॉर्ड की जाने वाली रील को बाएं तरफ रखेगा। अब आप रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करके अपना रिमिक्स रील वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दें।
आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम का यह फीचर बिल्कुल शॉर्ट वीडियो प्लात्फ्रोम टिक टॉक के फीचर डुएट की ही तरह है। टिक टॉक भारत में काफी लोकप्रिय था, लेकिन पिछले साल ही भारत सरकार ने टिक टॉक को बैन कर दिया था, जिसके बाद कई शॉर्ट वीडियो ऐप भारत में टिक टॉक के विकल्प के रूप में आएं।