फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने यूजरों के लिए कैप्शन स्टिकर फीचर को लांच कर दिया है। बता दें कि इस फीचर के एक्टिव होने के बाद से यूजर्स की स्टोरी में अपने-आप कैप्शन जुड़ जाएंगे। इस फीचर को फ़िलहाल कुछ चुनिंदा देशों में ही रोल आउट किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में भी रोल आउट किया जाएगा।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम का नया कैप्शन स्टिकर फीचर स्टिकर ट्रे में उपलब्ध है। यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद जैसे ही कैप्शन स्टिकर पर क्लिक करेंगे तो कैप्शन अपने-आप वीडियो में जोड़ जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को कैप्शन के फॉन्ट और कलर में बदलाव करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही कैप्शन के शब्द को भी एडिट किया जा सकेगा।
Sound off 🗣
…with sound off 🔇Now you can add a captions sticker in Stories (coming soon to Reels) that automatically turns what you say into text.
We’re starting in a handful of countries and hope to expand soon. pic.twitter.com/OAJjmFcx4R
— Instagram (@instagram) May 4, 2021
इंस्टाग्राम अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए नए – नए फीचर की टेस्टिंग करता रहता है। बता दें कि पीछे ही कंपनी ने लाइव रूम फीचर को लांच किया था। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान एक साथ चार लोगों को इसमें ऐड कर सकेंगे। इस फीचर को लेकर के कंपनी का कहना है कि लाइव रूम्स फीचर को खास तौर पर ऐसे क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि इंस्टाग्राम पर लाइव ब्रॉडकास्ट कर अपने फॉलोअर्स से जुड़ते हैं।