सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के इंस्टाग्राम रील का सपोर्ट जल्दी ही ब्राउज़र पर भी मिलने लगेगा। कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट वीडियो फीचर इंस्टाग्राम रील्स के बीटा वर्जन पर काम कर रहा है और जल्दी ही इसे इंस्टाग्राम लांच कर देगा। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार इंस्टाग्राम के डेस्कटॉप वर्जन पर भी रील्स के आइकन को देखा गया है। डेस्कटॉप पर भी यह आइकन बिल्कुल वैसा ही दिख रहा है जैसा कि एंड्रॉइड और आईओएस पर दिख रहा है। हालांकि यह आइकन सभी यूजर्स को नहीं दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से देखा गया है। डेस्कटॉप के लिए रील्स का सपोर्ट आने के अलावा एक और नया अपडेट जा रहा है जिसके बाद स्टोरीज डिसएपियर का भी समय दिखेगा कि आपकी स्टोरी के खत्म होने में कितना वक्त बचा है।
वैसे आपको बता दें कि इस अपडेट के बारे में इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। इंस्टाग्राम के नए जारी हुए फीचर की बात करें तो मार्च में इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया था, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी स्टोरीज को ड्राफ्ट में सेव कर सकते थे। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए – नए अपडेट लेकर के आता ही रहता है।