फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर्स को जल्दी ही एक कमाल का फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स लाइक बटन को हाईड कर सकेंगे। दरअसल, कई यूजर्स को उनकी पोस्ट पर मिलने वाले कम लाइक्स से समस्या होती है। ऐसे में इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स को छुपा सकेंगे। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और फेसबुक यूजर्स को भी इस फीचर का सपोर्ट जल्दी ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोस्सेरी के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर लाइक काउंट को पूरी तरह से बंद करने का ऑप्शन दिया जा सकता है या फिर लाइक काउंट को यूजर्स को अपने तक ही सीमित रखने का विकल्प मिलेगा। मतलब कोई दूसरा नहीं देख पाएगा कि आखिर आपको इंस्टाग्राम के किसी पोस्ट पर कितने लाइक मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह यूजर्स का निर्णय होगा कि आखिर वो किस पोस्ट के लाइक काउंट को टर्न ऑफ और टर्न ऑन करना चाहते हैं।
ऐसा माना जाता है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स की किसी पोस्ट पर मिलने वाले कम लाइक्स यूजर्स को स्ट्रेस दे सकते हैं। दरअसल, यूजर्स सोशल मीडिया पर लाइक्स की संख्या को स्टेटस सिंबल के तौर पर देखते हैं।