सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने यूजरों के लिए एक नए फीचर को जारी किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स लाइव के दौरान तीन अन्य यूजर्स को जोड़ सकेंगे। मतलब लाइव के दौरान कुल चार यूजर्स एक साथ जुड़ सकेंगे। बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम लाइव में एक ही यूजर को जोड़ा जा सकता था। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का नाम ‘Live Rooms’ है।
अपने इस फीचर को लेकर के इंस्टाग्राम का कहना है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स एक दूसरे से सवाल जवाब कर सकेंगे और साथ ही किसी टूटोरियल का भी आयोजन कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम के इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को इंस्टाग्राम ओपन करने बाद लेफ्ट स्वाइप करना होगा और लाइव कैमरा के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स टाइटल डालेंगे और टाइटल डालने के बाद रूम्स के आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स उन यूजर्स को देख सकेंगे, जिन्होंने लाइव आने के लिए निवेदन करा होगा।
अगर आप ब्रॉडकास्टर है तो आप एक साथ तीन यूजर्स को लाइव जोड़ सकते है।