पत्रकार जयंती वाघधरे ने ‘प्लेनेट मराठी’ के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। बता दें कि प्लेनेट मराठी में जयंती वाघधरे एवीपी (सोशल मीडिया) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
जयंती वाघधरे ने प्लेनेट मराठी में अपनी नियुक्ति को लेकर कहा कि, एंटरटेनमेंट कॉरेसपॉंडेंट के रूप में काम करते हुए मैंने इस इंडस्ट्री के साथ काफी गहरा रिश्ता बना लिया है। टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक और रीजनल से लेकर बॉलिवुड तक, मेरा प्रयास रहा है कि इंडस्ट्री की खबरों को सुर्खियों में लाया जाए। ‘जी’ के साथ मैंने मीडिया और कम्युनिकेशन के हर पहलू का अनुभव किया है, जिससे मुझे पहचान मिली है। लेकिन अब मैंने दुनिया के पहले मराठी ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्लेनेट मराठी’-ओटीटी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए यहां जॉइन किया है। इस अवसर को देने के लिए मैं अक्षय की आभारी हूं।
प्लेनेट मराठी के सीएमडी अक्षय बरदापुरकर ने कहा कि, प्लेनेट मराठी में जयंती के शामिल होने पर हम बहुत खुश हैं। हम अपने ऑडियंस के साथ घनिष्ठ संबंध रखना चाहते हैं और जयंती के साथ हम इन संबंधों को प्रभावी ढंग से बनाने में सक्षम होंगे, जिन्हें मीडिया की काफी गहरी समझ है।