वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो अपने यूजरों के लिए लेकर आ रहा है अपनी ऑरिजिनल फिल्म ‘Joji’। प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑरिजिनल मूवी जोजी के आधिकारिक ट्रेलर को भी साझा किया है। साझा किये गए ट्रेलर के अनुसार, फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग की पढाई छोड़ चुके जोजी के आसपास घूमती है। जोजी को उसके पिता एक लूज़र समझते है तो वहीं जोजी के ख्वाब बड़े है। अब Joji अपने ख्वाबों को पूरा कर पाता है या नहीं यह तो फिल्म के आने के बाद ही पता चल पाएगा।
आपको बता दें कि, फिल्म Joji को दिलेश पोथन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में बाबूराज, शम्मी थिलाकन, उनमिया प्रसाद और एलिस्टेयर अलेक्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म की कहने शेक्सपीयर के नाटक मैकबेथ पर आधारित है।
एमाजोन प्राइम वीडियो की यह ऑरिजिनल मूवी जोजी दर्शकों के लिए 7 अप्रैल से एमाजोन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हो जाएगी।