के माधवन को स्टार और डिज्नी इंडिया में मिली यह अहम जिम्मेदारी - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 01:12:01pm Television

के माधवन को स्टार और डिज्नी इंडिया में मिली यह अहम जिम्मेदारी

New Delhi, 18-November-2021, By IBW Team

Have light-touch regulation for M&E sector to flourish: Disney-Star India chief

स्टार और डिज्नी इंडिया के कंट्री मैनेजर के माधवन को द वाल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया और स्टार इंडिया का तत्काल प्रभाव से प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि अपनी इस नई भूमिका में के माधवन भारत में कंपनी की स्ट्रेटजी और ग्रोथ को आगे बढ़ाएंगे। के माधवन के पास डिज्नी, स्टार और हॉटस्टार बिजनेस और ऑपरेशन्स (एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, रीजनल चैनल्स और डायरेक्ट टू कस्टमर) की जिम्मेदारी होगी।

के माधवन साल 2019 से स्टार और डिज्नी इंडिया के कंट्री मैनेजर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस भूमिका में माधवन स्टार और डिज्नी इंडिया के टेलीविज़न बिजनेस (एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और रीजनल चैनल्स) के साथ ही भारत में स्टूडियो बिजनेस का भी काम संभालते हैं। उन्होंने साल 2009 में स्टार इंडिया में बतौर हेड (साउथ) जॉइन किया था। माधवन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के प्रेजिडेंट होने के साथ – साथ कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की मीडिया और एंटरटेनमेंट की नेशनल कमेटी के चेयरमैन भी हैं।

डिज्नी की चेयरमैन रेबेका कैंपबेल ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों से मैंने सीधे के. माधवन के साथ काम किया है और देखा है कि कैसे उन्होंने भारत में हमारे बिजनेस को अच्छे से संचालित किया है। महामारी के कारण आईं तमाम चुनौतियों के बावजूद के माधवन हमारे विशाल स्टार नेटवर्क और लोकल कंटेंट प्रॉडक्शन बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं।

कंपनी में नई जिम्मेदारी मिलने पर के माधवन का कहना है कि, भारत में कंपनी की बेहतरीन टीम के नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर मुझे गर्व है। मैं अपने बिजनेस को लगातार आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हूं और टीम के सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events